वीरेंद्र सचदेवा और हर्ष महलोत्रा के साथ रामलीला कलाकारो ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली l एस.के.सिन्हा/एम.खान

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित डीडीए उत्सव ग्राउंड में रविवार को इंद्रप्रस्थ श्रीरामलीला कमेटी के भूमि पूजन से पहले विशेष आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात सामूहिक रूप से सुना गया.

कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

इस अवसर की विशेषता यह रही कि रामलीला के कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे और नेताओं एवं भक्तों के साथ बैठकर मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और जनता से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया.

कार्यक्रम के उपरांत वीरेंद्र सचदेवा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह मासिक संवाद हमेशा प्रेरणा और नई सीख का स्रोत होता है.

उन्होंने कहा कि मन की बात न केवल विचारों को दिशा देता है बल्कि राष्ट्र निर्माण और समाज में सकारात्मक सोच के प्रसार के लिए ऊर्जा भी प्रदान करता है.

सचदेवा ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और कश्मीर में वॉटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं पर भी बात की. यह कार्यक्रम हर भारतीय को परिवार सहित अवश्य सुनना चाहिए.

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संवाद कार्यक्रम अद्वितीय है क्योंकि दुनिया में कोई भी नेता इतने नियमित अंतराल पर जनता से इस प्रकार जुड़कर संवाद नहीं करता.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से देश की संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

इस कार्यक्रम ने भूमि पूजन के आयोजन को और भी विशेष बना दिया तथा उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री का संदेश सुनकर उत्साह और गर्व महसूस किया.

श्री इंद्रप्रस्थ रामलीला के प्रधान सुरेश बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें नहीं प्रेरणा दी है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, खेल के महत्व और सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया है.

More From Author

शकरपुर में 4 सितंबर को लगेगा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर

दिल्ली में बाढ़ का खतरा, हथिनी कुंड से छोड़ा गया तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी, अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *