शाहदरा एएटीएस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया, पांच चोरी के दोपहिया वाहन बरामद

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली:– शाहदरा जिला की एएटीएस टीम ने लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से पांच चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं और कई पुराने चोरी के मामलों का खुलासा किया है.

डीसीपी प्रशांत गौतम नें बताया की एएटीएस शाहदरा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश चोरी की स्कूटी पर सीमापुरी इलाके में किसी से मिलने वाले हैं. इस पर पुलिस ने 28 अगस्त को सीमापुरी के आईजीएल सीएनजी पंप के पास जाल बिछाया और आरोपी शुऐब उर्फ जुनैद (24), निवासी त्रिलोकपुरी और आरिफ (28), निवासी मंडावली को धर दबोचा. मौके से चोरी की गई टीव्हीएस एनटॉर्क स्कूटी बरामद हुई, जो 22 अगस्त को मयूर विहार थाने से चोरी की रिपोर्ट में दर्ज थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर दिलशाद गार्डन क्षेत्र से तीन और चोरी की गाड़ियां मिलीं। इनमें दो सुजुकी एक्सेस स्कूटी, एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक और एक अन्य एनटॉर्क स्कूटी शामिल है. कुल मिलाकर पांच वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इनसे जुड़े पांच अलग-अलग थानों के मामले सुलझ गए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे नशे के आदी हैं और पैसों की कमी के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों गाड़ियां चुराकर गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति इरफान को बेचते थे, जिससे उनकी डिलीवरी सीमापुरी डिपो के पास होती थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शुऐब पर पहले से ही एमवी एक्ट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं, जबकि आरिफ तीन मामलों में पहले पकड़ा जा चुका है।
शाहदरा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के गिरोह से जुड़ी और वारदातों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने अपील की है कि लोग अपने वाहनों में सुरक्षा उपकरण लगाएं और चोरी की घटनाओं पर तुरंत सूचना दें ताकि अपराधियों पर समय रहते शिकंजा कसा जा सके।

More From Author

DAV स्कूल गांधी नगर में खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया गया याद

स्कूटी पर साड़ी और सूट बेचने वाला बनकर चोरी करने वाले इस गिरोह से सावधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *