कोंडली वार्ड के वसुंधरा एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन के लिए नि:शुल्क उपकरण पंजीकरण शिविर संपन्न

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित बारात घर में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क उपकरण वितरण हेतु विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन स्थानीय निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा की देखरेख में किया गया, जिसमें क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन पंजीकरण कराने पहुंचे.

पंजीकरण करने वाले दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, हियरिंग एड, बैसाखी, वॉकर, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, क्रच और कृत्रिम अंग जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए छड़ी, वॉकर, हियरिंग एड, चश्मा और व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं का प्रावधान किया गया.

पंजीकरण के लिए दिव्यांगजन को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी रहा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों से आधार कार्ड और आयु प्रमाणपत्र लिया गया.

निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने कहा कि सांसद हर्ष मल्होत्रा के प्रयासों से यह विशेष शिविर संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि इस पहल से क्षेत्र के सैकड़ों लाभार्थियों को जीवन में सहूलियत मिलेगी और वे समाज की मुख्यधारा से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह में बुजुर्गों और दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा.

शिविर में आए कई लोगों ने इस प्रयास की सराहना की। वसुंधरा एन्क्लेव निवासी 65 वर्षीय रामप्रसाद गुप्ता ने कहा, “सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह की सुविधा देना सराहनीय कदम है। इससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी।” वहीं, दिव्यांगजन के लिए पंजीकरण कराने आईं गीता देवी ने बताया कि “अब हमें उपकरण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, यह हमारे लिए बहुत मददगार होगा।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम के अंत में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभार्थियों को आश्वस्त किया गया कि उपकरण वितरण जल्द ही किया जाएगा.

इस शिविर ने न केवल दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल भी पेश की.

More From Author

गोकलपुरी में पुलिस एनकाउंटर, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार – एक के पैर में गोली, कॉन्स्टेबल घायल

DAV स्कूल गांधी नगर में खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया गया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *