गोकलपुरी में पुलिस एनकाउंटर, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार – एक के पैर में गोली, कॉन्स्टेबल घायल

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली:- दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस दौरान पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया
मौके से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि
20 अगस्त को अली बिल्डर वाली गली, इन्द्रा विहार, चमन पार्क इलाके में 17 वर्षीय युवक मोहम्मद निजाम पर फायरिंग की गई थी. इस वारदात में शामिल आरोपी फरार थे. उनकी तलाश में गोकलपुरी थाना पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. गुरुवार
मध्यरात्रि गश्त के दौरान कांस्टेबल राहुल और मनीष ने संदिग्ध बाइक को रोका. बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की, जिसमें से एक को पुलिस ने दबोच लिया। उसकी पहचान फैजान (22), निवासी इन्द्रा विहार, चमन पार्क के रूप में हुई। उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद हुई
.
दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया. सुबह करीब 4:30 बजे डबल पुलिया, जोहरीपुर के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध को घेरा। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग कर दी। इस दौरान कांस्टेबल रोहित के हाथ में चोट लगी.
स्थिति गंभीर देखते हुए एसएचओ परवीन और टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया। उसकी पहचान सैकुल (23), निवासी इन्द्रा विहार के रूप में हुई। मौके से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिला।

दोनों आरोपियों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में सामने आया कि उनका पीड़ित मोहम्मद निजाम से निजी विवाद चल रहा था। जांच में यह भी पता चला कि फैजान तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि सैकुल पर छह मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चार फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं.

More From Author

जानलेवा साबित हो रहा है ई-रिक्शा, 24 घंटे में दो दर्दनाक हादसों में गई दो जिंदगियां

कोंडली वार्ड के वसुंधरा एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन के लिए नि:शुल्क उपकरण पंजीकरण शिविर संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *