जानलेवा साबित हो रहा है ई-रिक्शा, 24 घंटे में दो दर्दनाक हादसों में गई दो जिंदगियां

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :-  राजधानी दिल्ली में ई-रिक्शा लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में अलग-अलग इलाकों में हुए दो हादसों में एक 8 साल मासूम छात्रा और एक रिक्शा चालक की मौत हो गई. इन घटनाओं ने एक बार फिर ई-रिक्शा संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मौजपुर में मासूम छात्रा की मौत

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र के मौजपुर इलाके में बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से टकराया और पलट गया. रिक्शे में 8 साल की मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ स्कूल जा रही थी. इस दुर्घटना में शाहदरा के लिटिल फ्लावर स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अशिता पराशर (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई.
उसे तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वेलकम इलाके में चालक की मौत
वहीं गुरुवार दोपहर वेलकम थाना क्षेत्र में लकड़ी मार्केट पुलिया, कूड़ा खत्ता के पास एक और हादसा हुआ सामान लेकर जा रहे ई-रिक्शे का हैंडल अचानक टूटकर अलग हो गया, जिससे चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा।
घायल चालक को पीसीआर वैन की मदद से जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बहादुर (36 वर्ष), पुत्र सरदार सिंह, निवासी खजूरी खास के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बढ़ते हादसों से दहशत
लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश और भय है। परिजनों और स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा बिना लाइसेंस और प्रशिक्षण के दौड़ रहे हैं.
नाबालिग और नशे की हालत में भी कई लोग रिक्शा चलाते हैं, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ी हुई है.
लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को तत्काल कड़े नियम लागू कर ऐसे लापरवाह चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सड़कों पर मासूमों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

More From Author

कृष्णा नगर में विधायक डॉ.अनिल गोयल नें दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजीकरण शिविर लगाया

गोकलपुरी में पुलिस एनकाउंटर, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार – एक के पैर में गोली, कॉन्स्टेबल घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *