एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली:-
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है. इन पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर गिरी ज्वेलर्स के मालिक से 25 लाख रुपये की वसूली करने का आरोप है.
डीपी अभिषेक धानिया नें बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि 12 अगस्त को कल्याणपुरी थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि गिरी ज्वेलर्स के डायरेक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन करके 25 लाख रुपये मांगे गए और जान से मारने की धमकी दी गई इस पर थाना कल्याणपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दो टीमें गठित की गईं जिनमें स्पेशल स्टाफ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और कल्याणपुरी थाना पुलिस शामिल थी
पुलिस टीमों ने तकनीकी निगरानी सीसीटीवी फुटेज और इंसानी खुफिया नेटवर्क का सहारा लेकर आरोपियों का पता लगाया.
इसके बाद पंजाब में छापेमारी कर रोहित भुल्लर (23), अर्शदीप सिंह उर्फ करण (21) और गुरजिंदर सिंह उर्फ गगन (21) को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने उनके पास से वह मोबाइल फोन और व्हाट्सऐप अकाउंट भी बरामद किया. जिससे रंगदारी की मांग की गई थी.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विदेश में रह रहे शेरू नामक शख्स के इशारे पर यह साजिश रच रहे थे.
गगन पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आसानी से पैसा कमाने के लिए इस रास्ते पर उतरे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर ज्वेलर्स को धमकाने लगे
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराध और रंगदारी गिरोहों पर करारा प्रहार है आगे की जांच जारी है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी शेरू की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना है कि शेर की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का पता लग पाएगा कि इस पूरे रंगदारी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है या नहीं.