एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में पुलिस ने ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को झूठी कहानियों में फंसा कर उनका मोबाइल और यूपीआई डिटेल हासिल कर लेता था. इसी तरीके से आरोपियों ने एक युवक से आईफोन-15, नकद सात हजार रुपये और करीब 40 हजार रुपये की ठगी की.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया नें बताया की 23 अगस्त को शिकायतकर्ता मोहम्मद ओवैस मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर सफर कर रहे थे तभी एक 12 वर्षीय लड़के ने उन्हें रोका. उसने झूठी कहानी सुनाई कि वह अपने मालिक से पैसे चुराकर हरियाणा से भाग आया है और बैग में लाखों रुपये हैं. उसने भरोसा दिलाया कि अगर मदद मिलेगी तो वह रकम का हिस्सा देगा. इसी बीच उसके दो साथी भी आ गए और मिलकर ओवैस को फंसाया.
आरोपियों ने पहले उनसे एक हजार रुपये मांगे और फिर बहाने से उनका मोबाइल फोन और यूपीआई पासवर्ड जान लिया. इसके बाद लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन पर उनका आईफोन यह कहकर ले लिया कि शिकायतकर्ता बैग लेकर न भाग जाए. जैसे ही ओवैस ऑटो लाने लगे, आरोपी मौका पाकर फरार हो गए.
गिरोह ने उसी फोन और यूपीआई डिटेल का इस्तेमाल कर एक साइकिल खरीदी और नकली ऑनलाइन ट्रांसफर दिखाकर राहगीरों से नकद रुपये ऐंठ लिए.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दो आरोपियों बिलाल और राहुल को चांदनी चौक से पकड़ लिया, जबकि उनका तीसरा साथी फरार है.
बहरहाल पुलिस इसके तीसरे साथियों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही इस बात का पता लगाने की ड्यूटी है कि इस घरों ने अब तक कितने लोगों को अपना निशाना बनाया और इस गिरोह में कितने लोग शामिल है.
डीसीपी नें लोगों से अपील करते हुए कहा कि कच्चे लालच में न फंसे. चीटर से सचेत रहें उनके झांसी में ना आए. इससे आप अपनी गाढ़ी कमाई गंवा सकते हैं. इस तरीके के मामले की शिकायत तुरंत पुलिस को करें.