नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रविवार को एक 5 साल के बच्चे और एक सब्जी विक्रेता पर कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
कुत्ते ने बच्चे पर किया जानलेवा हमला
बच्चे के पिता दिनेश उप्रेती ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ पुलिस क्वार्टर में परिचित ओमवीर से मिलने जा रहे थे, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उनके बेटे पर टूट पड़ा. कुत्ते ने बच्चे के हाथ, पैर और कमर को बुरी तरह काट लिया. ओमवीर ने साहस दिखाते हुए बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया.
सब्जीवाले पर भी हमला
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पहला हमला नहीं था. इससे पहले भी यही कुत्ता इलाके में सब्जी बेचने वाले खेमपाल पर हमला कर चुका है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
डॉग्स लवर ने मचाया हंगामा
बच्चे की मां नेहा ने आरोप लगाया कि जब लोगों ने आत्मरक्षा में कुत्ते को भगाया तो इलाके के कुछ कथित डॉग्स लवर मौके पर आकर हंगामा करने लगे.उनका कहना है कि इन लोगों को इंसानों की चिंता नहीं थी बल्कि पूरी हमदर्दी केवल कुत्ते के साथ थी.
काटने वाले कुत्तों को तुरंत पकड़ा जा रहा है:- रामकिशोर शर्मा, चेयरमैन,MCD
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) के शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने दुख जताया। उन्होंने कहा—
“सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद काटने वाले कुत्तों को पकड़ा जा रहा है.इसके लिए कंट्रोल रूम में मिलने वाली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. कहीं से भी कुत्ते काटने की सूचना मिलते ही निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कुत्ते को पकड़ लेते हैं.
लोगों में दहशत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
लक्ष्मी नगर में हुए हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग मांग कर रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम और स्थानीय प्रशासन मिलकर आवारा कुत्तों के आतंक पर तुरंत रोक लगाएं, ताकि लोगों की जनसुरक्षा (Public Safety) सुनिश्चित की जा सके.