दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, किराए में हूई बढ़ोतरी, आज से लागू नई दरें

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली l एस.के.सिन्हा/एम.खान

राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वालों की जेब पर अब थोड़ा अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह नई दरें आज यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से लागू हो गई हैं. मेट्रो प्रशासन के अनुसार किराए में बढ़ोतरी 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की गई है. वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 से 5 रुपये तक की गई है.

नई दरें इस प्रकार हैं

  • 0–2 किमी दूरी पर किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये
  • 2–5 किमी दूरी पर किराया 20 से 21 रुपये
  • 5–12 किमी दूरी पर किराया 30 से 32 रुपये
  • 12–21 किमी दूरी पर किराया 40 से 43 रुपये
  • 21–32 किमी दूरी पर किराया 50 से 54 रुपये
  • 32 किमी से अधिक दूरी पर किराया 60 से 64 रुपये

राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी इसी प्रकार की बढ़ोतरी की गई है.

उदाहरण के तौर पर 5–12 किमी दूरी का किराया 20 से बढ़ाकर 21 रुपये और 12–21 किमी दूरी का किराया 30 से बढ़ाकर 32 रुपये कर दिया गया है।

DMRC का कहना है कि किराए में यह बढ़ोतरी न्यूनतम है और इसे यात्रियों की सुविधा और सेवा विस्तार को ध्यान में रखकर लागू किया गया है। मेट्रो नेटवर्क का रखरखाव और नई लाइनों का विकास बढ़ती लागत के कारण संभव हो पाता है, इसलिए समय-समय पर किराया संशोधन जरूरी हो जाता है।

Delhi Metro travel becomes expensive, fares increased

पब्लिक रिएक्शन

किराया बढ़ोतरी पर यात्रियों की राय बंटी हुई नजर आई.कुछ यात्रियों ने इसे जायज ठहराया तो कई लोगों ने नाराजगी जताई। लक्ष्मी नगर से कश्मीरी गेट रोजाना सफर करने वाले एक यात्री ने कहा – “2 रुपये का फर्क पड़ रहा है, लेकिन मेट्रो जितनी सुरक्षित और समय पर सेवा देती है, उसके हिसाब से यह बढ़ोतरी सही है।”

वहीं दूसरी ओर नोएडा से द्वारका आने-जाने वाले यात्री ने कहा – “लंबी दूरी वाले यात्रियों के लिए हर महीने 200–300 रुपये का अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा, यह आम आदमी की जेब पर भारी पड़ेगा।”

सोशल मीडिया पर भी किराया बढ़ोतरी को लेकर बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोग इसे स्वीकार्य बता रहे हैं, वहीं कई लोग मांग कर रहे हैं कि सरकार यात्रियों को राहत देने के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराए.

More From Author

MCD शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में बंदरों के उत्पात के बाद हॉल का कायाकल्प, रेड कारपेट और नया लुक मिला

लक्ष्मी नगर में कुत्ते का आतंक, 5 साल का बच्चा और सब्जीवाले पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *