एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने कृष्णा नगर विधानसभा के अंबेडकर पार्क और रानी गार्डन रोड पर झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
इस स्वच्छता अभियान में दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जॉन अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, स्थानीय विधायक डॉ अनिल गोयल, स्थानीय पार्षद नीमा भगत और पार्षद संदीप कपूर झाड़ू लेकर सफाई और कूड़ा उठाते नजर आए
निगम कमिश्नर अश्विनी कुमार ने मौके पर श्रमदान करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए जनता की भागीदारी सबसे ज़रूरी है.
उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे दोबारा यहां कचरा न फेंकें और आसपास सफाई बनाए रखने में सहयोग करें.

शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने कहा कि कृष्णा नगर को साफ़ और सुंदर बनाना हमारा संकल्प है. इसी संकल्प को पूरा करने के लिए दिल्ली नगर निगम युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. शाहदरा साउथ जोन के प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कहा की दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रहे स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ के तहत कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सफाई पहल की गई.इस दौरान अम्बेडकर पार्क और रानी गार्डन रोड पर जमा कचरे को हटाने के लिए निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधि खुद श्रमदान दिया.
उन्होंने कहा की स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना अनिवार्य है.
इस अवसर पर शाहदरा डीसी बादल, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. सभी ने मिल कर सड़क की सफाई की, साथ ही सड़क पर जमा कूड़े को भी उठाया.
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना और दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने का संदेश देना था.