राकेश चावला
नई दिल्ली :-
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से शनिवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति ने शक के साए में अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया.
चरित्र पर शक बना हत्या की वजह
मृतका की पहचान चांदनी (25) के रूप में हुई है जो अपने पति इंतजार और तीन बच्चों के साथ सीलमपुर की झुग्गी में रहती थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी इंतजार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी शक को लेकर आए दिन विवाद होता था. शनिवार रात बहस के दौरान उसने चाकू से गला काटकर पत्नी की जान ले ली.
परिजनों का आरोप – शराब के लिए पैसे मांगता था पति
चांदनी के परिजनों ने बताया कि इंतजार शराब का आदी था और आए दिन पैसों को लेकर पत्नी से मारपीट करता था.मृतका के भाई साहिल ने कहा कि दो दिन पहले भी उसने चांदनी को बुरी तरह पीटा था साहिल के मुताबिक चांदनी ने हाल ही में अपने पैसों से मोबाइल खरीदा था, लेकिन उसका किसी के साथ कोई अवैध रिश्ता नहीं था.
हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचा
वारदात के बाद आरोपी इंतजार दोनों बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. डीसीपी आशीष मिश्रा का कहना है की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इलाके में सनसनी, बच्चों का बसा-बसाया घर उजड़ा
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है.पड़ोसी चांदनी को शांत और मददगार महिला बताते हैं. उनका कहना है कि उसने हमेशा परिवार को संभालने की कोशिश की लेकिन पति की हिंसक प्रवृत्ति ने उसकी जान ले ली. वारदात ने तीन मासूम बच्चों से मां की ममता छीन ली अब पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रहा है.