एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :-शाहदरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को लंबे समय से हो रही रोशनी की समस्या से अब निजात मिलेगी. शनिवार को शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने शालीमार पार्क स्थित पीला मंदिर और झारखंडी शिव मंदिर के बाहर हाई मास्ट और स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया.
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिए डार्क स्पॉट्स पर लगातार लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है और इसी क्रम में विधायक निधि से एक हाई मास्ट लाइट तथा छह छोटे खंभों पर दोनों तरफ वाली कुल बारह लाइटें लगाई गई हैं.
उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर मंदिर समिति के सदस्य, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष संजीव मदान, विधानसभा के बीएलए-1 विशाल भारद्वाज, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए विधायक का धन्यवाद किया.
विधायक संजय गोयल ने कहा कि जनता की सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है और डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के लिए क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है, ताकि लोग रात में सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी जगहों पर हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
स्थानीय निवासी गीता देवी ने कहा कि मंदिर के आसपास अंधेरा होने की वजह से महिलाएं और बुजुर्ग रात में निकलने से घबराते थे लेकिन अब लाइट लगने से काफी राहत मिलेगी. वहीं मोहल्ले के व्यापारी अजय गुप्ता ने कहा कि अंधेरे की वजह से चोरी जैसी घटनाओं का डर रहता था, लाइटें लगने से अब दुकानदार भी निश्चिंत रहेंगे.
आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सुभाष त्यागी ने कहा कि विधायक जी ने जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी है अब इलाके में सुरक्षा और सुविधा दोनों का माहौल बनेगा.
हाई मास्ट लाइट और नई स्ट्रीट लाइटों की चमक से अब शाहदरा के शालीमार पार्क और आसपास के क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आ रही है. लोग मान रहे हैं कि इस पहल से न सिर्फ रोशनी बढ़ेगी बल्कि सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत होगा.