एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में स्वच्छता को बढ़ावा देने और इलाक़े की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने शनिवार दोपहर “पोस्ट मुक्त पटपड़गंज” अभियान की शुरुआत की.
अभियान की शुरुआत वेस्ट विनोद नगर से हुई जहां विधायक ने खुद दीवारों पर लगे अपना पोस्टर फाड़कर लोगों को साफ-सुथरा वातावरण देने का संदेश दिया.
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग मुहिम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र की दीवारें पोस्टर और बैनर से मुक्त हो सकें.
नेगी ने साफ कहा कि इलाके को गंदा करने वाली इस प्रवृत्ति को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि दीवारों पर पोस्टर न चिपकाएं
विधायक खुद जगह-जगह जाकर पोस्टर उखाड़ रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्वच्छता में सहयोग करें.
उन्होंने निवेदन किया कि कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही फेंका जाए और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया
वेस्ट विनोद नगर निवासी सीमा शर्मा ने कहा कि अक्सर दीवारों पर चिपके पोस्टर पूरे इलाके की खूबसूरती खराब कर देते हैं इस तरह का अभियान देखकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है
वहीं दुकान चलाने वाले सुनील गुप्ता ने कहा कि चुनावी मौसम या छोटे-मोटे आयोजनों में हर जगह पोस्टर चिपका दिए जाते हैं जिससे बाजार गंदा नजर आता है विधायक जी का खुद उतरकर पोस्टर हटाना लोगों के लिए बड़ा संदेश है
निवासी मोहम्मद सलमान नेगी की पहल को सराहते हुए कहा कि नेता अगर खुद ऐसे काम करेंगे तो लोग भी जरूर जुड़ेंगे
अभियान के दौरान कई युवाओं ने भी विधायक का साथ दिया और भविष्य में दीवारों पर पोस्ट न लगाने की शपथ ली.
लोगों का मानना है कि इस कदम से क्षेत्र का वातावरण न सिर्फ साफ-सुथरा होगा बल्कि राजधानी दिल्ली की छवि भी बेहतर बनेगी.
“पोस्ट मुक्त पटपड़गंज” अभियान धीरे-धीरे इलाके की पहचान बनता नजर आ रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक मिसाल बनेगा.