मनोज तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेई और साहब सिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा कई बार विधायक रहे स्वर्गीय साहब सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष पूनम चौहान की ओर से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. दोनों पुण्य आत्माओं की स्मृति में सांसद मनोज तिवारी ने पार्क में पौधारोपण भी किया.

कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, जिला नगर निगम में आर.पी. सेल के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी, चेयरमेन महिला कल्याण बाल विकास समिति व भजनपुरा पार्षद रेखा रानी,पार्टी पदाधिकारी राजकुमार बल्लन, आनंद त्रिवेदी, राहुल गौड़ सहित सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के शिखर पुरुष थे. जिन्होंने ईमानदार और आदर्श राजनीति का उदाहरण देश के सामने रखा. पोखरण परमाणु परीक्षण के जरिए उन्होंने साहस, दृढ़ संकल्प और निर्भीक भारत की सरकार का दर्शन कराया.मनोज तिवारी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अटल जी ने देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का लक्ष्य तय किया, उसी तरह साहब सिंह चौहान ने अपने विधायक कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की मजबूत नींव रखी. उन्होंने पार्टी की नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और अपने आदर्शों से आने वाली पीढ़ी को प्रेरित किया.

इस मौके पर प्रमोद गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में अहम योगदान दिया है. उन्होंने भारत को अग्रसर राष्ट्र बनाने में अपना पूरा जीवन दे दिया.

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने दोनों महान नेताओं को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

More From Author

वेलकम के नाले में गिरा मासूम, शव बरामद होने के बाद सरकार पर उठे सवाल

जन्माष्टमी पर झिलमिल पार्षद पंकज लूथरा की पहल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में ठंडे पानी की ठेलियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *