एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में जलभराव की समस्या को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है.
वर्षों तक इस मुद्दे पर नाव लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध करने वाले मौजूदा विधायक रविंद्र सिंह नेगी अब उसी विरोध को “राजनीतिक नौटंकी” कह रहे हैं.
एनएच-24 के चौड़ीकरण के बाद से इस मार्ग पर जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है
बीते 11 वर्षों तक यहां के विधायक रहे मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम भी रहे, और इसी दौरान रविंद्र सिंह नेगी बार-बार जलभराव के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे
भाजपा नेता रूप में वे नाव लेकर पानी में उतरते थे और दिल्ली सरकार के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते थे.
उनका आरोप था कि एनएच-24 से सटी पीडब्ल्यूडी के नाले की समय पर सफाई न होने और पानी भरता है.
वर्ष 2022 के निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में वेस्ट विनोद नगर से जीत दर्ज कर पार्षद बने नेगी ने इस मुद्दे को और तेज किया
जब भी बारिश होती और पानी भरता, वे मौके पर पहुंचकर नाव चलाते और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा करते.
साल 2025 में राजनीतिक परिदृश्य बदल गया, दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी से छिनकर भाजपा के हाथ में आई और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनीं.
इसी चुनाव में वेस्ट विनोद नगर के पार्षद रहे नेगी पटपड़गंज से विधायक चुने गए.
विधायक बनने के बाद उन्होंने एनएच-24 से जलभराव खत्म करने का दावा किया, जल निकासी के लिए मोटर लगवाया, लेकिन भारी बारिश में स्थिति जस की तस बनी रही.
हाल ही में हुई बारिश में जब फिर से एनएच-24 डूबा, तो अब आम आदमी पार्टी के नेता नाव लेकर पहुंचे और नेगी पर हमला बोला.
नेगी का कहना है कि बारिश के समय स्वाभाविक रूप से पानी इकट्ठा होता है और निकासी में समय लगता है, लेकिन उनकी टीम लगातार युद्धस्तर पर काम कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सेवा कार्य के बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति कर रहे हैं, नाव लेकर तमाशा कर रहे हैं और जनता की पीड़ा को बहाना बना रहे हैं.
उन्होंने कहा की असली जिम्मेदारी संकट के समय साथ खड़े होने की होती है, न कि अफवाह और नकारात्मकता फैलाने की. आपदा में जो काम नहीं हुआ, वह हमारी सरकार कर रही है — बारिश होते ही पानी की निकासी शुरू हो चुकी है, और यह कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक शहर सामान्य न हो जाए.
वहीं, पूर्व निगम पार्षद और आप नेता गीता रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि नेगी जनता को जलभराव के मुद्दे पर धोखा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले केंद्र की गलती को मनीष सिसोदिया की गलती बताते थे और अब वही समस्या खुद के गले की फांस बन गई है, तो बौखला रहे हैं.