आईपी एक्सटेंशन में सुर संगम संगीतमय शाम की हूई शुरुआत, स्थानीय और प्रोफेशनल कलाकारों ने बांधा समां

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- श्री लक्ष्मण दास गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से रविवार शाम आईपी एक्सटेंशन के आईपी पैक्स भवन में सुर संगम एक संगीतमय शाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

जिसका उद्देश्य संगीत प्रेमियों को एक साथ लाना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. जिससे वातावरण पूरी तरह संगीत और उत्साह से भर गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, इन्द्रप्रस्थ सीनियर सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन, आई.पी. एक्स पंजाबी समाज तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ. आयोजकों ने बताया कि इस संगीतमय शाम में जहां एक ओर प्रोफेशनल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के उभरते गायकों और संगीतकारों को भी समान अवसर दिया गया, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और बड़े मंचों तक पहुंचने का आत्मविश्वास प्राप्त कर सकें.

मंच पर प्रस्तुतियों की शुरुआत सुरमई गीतों और गज़लों से हुई जिसके बाद देशभक्ति गीतों ने माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया. युवा कलाकारों की प्रस्तुतियों में ऊर्जा और नयापन साफ झलक रहा था. वहीं अनुभवी गायकों ने अपनी मधुर आवाज़ से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया.

आयोजकों में शामिल प्रमोद अग्रवाल और श्री लक्ष्मी दास गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट बलदेव गुप्ता कहा कि उनकी कोशिश है कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाए जिससे न केवल संगीत को बढ़ावा मिले बल्कि पूर्वी दिल्ली के प्रतिभाशाली कलाकारों को पहचान भी मिले. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही पूर्वी दिल्ली स्तर पर एक बड़े संगीत समारोह का आयोजन करने की योजना है. जिसमें पूरे क्षेत्र के उभरते गायकों को मंच प्रदान किया जाएगा.
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने ट्रस्ट और सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण होता है और युवा पीढ़ी को अपनी कला के माध्यम से सकारात्मक दिशा मिलती है. संगीतमय शाम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन का आश्वासन दिया.

More From Author

यूपी पुलिस का कांस्टेबल निकला वाहन चोर, दिल्ली से बाइक चोरी कर यूपी में बेचता था

तिरंगे के रंग में रंगा आईपी एक्सटेंशन,Youth Brigade For Nation की ‘तिरंगा यात्रा’ में उमड़ा जनसैलाब, शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *