ATM फ्रॉड के इस नए तरीके से सावधान :- ‘सर्वर इश्यू’ की झूठी आवाज़ से करते है ठगी

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने एक नए ATM स्कैम का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद चालाक तरीके से लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 10,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

कैसे करते थे स्कैम?

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले ATM मशीन के कैश आउटलेट में एक पतली मेटल प्लेट फिट कर देते थे, जिससे मशीन पैसे तो निकालती थी, लेकिन वो प्लेट में फंस जाते थे और ग्राहक को नोट बाहर नहीं मिलते थे।

इसके साथ ही मशीन के अंदर एक छिपा हुआ स्पीकर लगा देते थे, जो ग्राहक के ट्रांजैक्शन के दौरान रिकॉर्ड की गई आवाज़ चलाता था— “सर्वर इश्यू, आपके खाते से पैसे डेबिट नहीं हुए”। इससे पीड़ित को लगता कि लेनदेन असफल हो गया है और वह वहां से चला जाता।

जैसे ही ग्राहक ATM से निकलता, आरोपी वापस मशीन के पास जाकर मेटल प्लेट निकालते और फंसे हुए नोट ले जाते।

वारदात का खुलासा कैसे हुआ
5 अगस्त को चंद्र शेखर नामक व्यक्ति ने शिकायत दी कि मंडावली स्थित सोनी विहार सब्जी मंडी के पास ATM से पैसे निकालने की कोशिश में उनके खाते से 10,000 रुपये कट गए, लेकिन नकद नहीं मिला.पुलिस ने e-FIR दर्ज कर CCTV फुटेज और तकनीकी जांच की.

डीसीपी अभिषेक धानिया नें बताया की गोपनीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों— आस मोहम्मद (24) और वहाजुद्दीन (44), निवासी लोनी, गाज़ियाबाद— को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने पूरे प्लान का खुलासा कर दिया.

लोग कैसे बच सकते हैं ऐसे ATM स्कैम से?

  • अगर ATM से पैसे नहीं निकलें, लेकिन अकाउंट से डेबिट मैसेज आ जाए, तो तुरंत बैंक और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
  • किसी भी रिकॉर्डेड ऑडियो या स्क्रीन मैसेज पर आंख बंद करके भरोसा न करें, खासकर जब मशीन के अंदर से अजीब आवाज़ आए।
  • ATM के कैश आउटलेट को इस्तेमाल से पहले ध्यान से देखें— अगर कोई अतिरिक्त धातु, टेप या डिवाइस दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
  • कोशिश करें कि सुरक्षित और बैंक शाखा के अंदर स्थित ATM का ही इस्तेमाल करें, जहां गार्ड मौजूद हो.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सतर्क रहें, क्योंकि ठग तकनीक का इस्तेमाल कर लगातार नए तरीके निकाल रहे हैं. इसको लेकर जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है.

More From Author

स्वतंत्रता दिवस पर आईपी एक्सटेंशन में ‘तिरंगा यात्रा’ का होगा भव्य आयोजन

यमुनापार के विनोद नगर नेहरू कैंप सेवा बस्ती में वीरेंद्र सचदेवा ने बहनों और बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *