गांधी नगर में पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने मनाया रक्षाबंधन, घरेलू सहायिकाओं ने बांधी राखी

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली:-पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गांधी नगर स्थित अपने चांद मोहल्ला कार्यालय में एक भावनात्मक और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें 52 बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

कार्यक्रम में शामिल होने वाली बहनों में भाजपा की महिला कार्यकर्ता तो थीं ही साथ ही बड़ी संख्या में घरेलू सहायिकाएं भी मौजूद थीं.जिनकी भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया.

कार्यक्रम की संयोजिका कंचन शर्मा ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संचालित किया उन्होंने सभी बहनों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया और राखी समारोह को भावनात्मक रंग दिया.
Former Mayor Shyam Sundar Agarwal celebrated Raksha Bandhan in Gandhi Nagar
रक्षा सूत्र बंधवाने के पश्चात पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि समाज में घरेलू सहायिकाएं केवल सफाई या भोजन बनाने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वे हमारे परिवार की सदस्य के रूप में हर सुख-दुख में भागीदार होती हैं. कई परिवारों की दिनचर्या इन्हीं बहनों की मदद से चलती है. वे अपने बच्चों की देखभाल करने के साथ दूसरों के घरों में सेवा कर खुशियां बाँटती हैं यह अपने आप में एक महान सेवा है. जिसे सादगी और समर्पण के साथ निभाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि समाज को चाहिए कि इन बहनों के बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए हमेशा आगे आए. उन्होंने कहा की हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम ऐसे सेवा भाव रखने वाली बहनों से जुड़े हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे अब तक उनके परिवार की मदद करते रहे हैं. भविष्य में भी यह सेवा जारी रहेगी.

कार्यक्रम में घरेलू सहायिकाओं में छठिया देवी गायत्री देवी ललिता रिंकी देवी शिव दुलारी देवी सरिता देवी और सुमित्रा देवी शामिल रहीं वहीं भाजपा महिला कार्यकर्ताओं में कंचन शर्मा भावना वार्ष्णेय मीणा देवी रंगीली महतो और प्रीति जैन ने भी राखी बांधकर आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम का माहौल भावनाओं से भरा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला रहा.

More From Author

MCD की मिलीभगत से मयूर विहार में अवैध निर्माण बेलगाम, सीवर और पाइपलाइन पर भी हो रहा कब्जा

नंद नगरी में 21 साल के युवक की निर्मम हत्या, पुलिस नें सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *