शाहदरा में दिल दहला देने वाली वारदात — कुंवारी बेटी ने बर्तन से हमला कर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली:- दिल्ली के शाहदरा जिले में एक चौंकाने वाली पारिवारिक हत्या का मामला सामने आया है. एमएस पार्क थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय अविवाहित बेटी ने घरेलू विवाद के चलते अपने 55 वर्षीय पिता की तवे से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटी को मौके से ही हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस को यह जानकारी  बुधवार की दोपहर 3:56 बजे जीटीबी अस्पताल से मिली थी, जहां टेक चंद गोयल नामक व्यक्ति को घायल अवस्था में उसके बेटे शिवम द्वारा लाया गया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया

शिवम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना के समय घर पर उसकी बहन अनु (32 वर्ष), मां बाला देवी और पत्नी प्रिया (29 वर्ष) मौजूद थीं.

बाद में उसकी पत्नी प्रीति ने बताया कि टेक चंद पर कथित रूप से उसकी ही बेटी अनु ने तवे से वार किया था. आरोपी अनु अविवाहित है और लंबे समय से अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी.

पड़ोसियों और आसपास के लोगों के अनुसार, परिवार में अक्सर छोटी-मोटी कहासुनी होती रहती थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी.

शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव और मानसिक असंतुलन की भी आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगी.

शाहदरा जिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या पूर्व नियोजित थी या किसी तात्कालिक विवाद का परिणाम.

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि “घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

More From Author

MCD पर्यावरण प्रबंधन समिति में भाजपा की जीत, कृष्णा नगर पार्षद संदीप कपूर बने चेयरमैन

कृष्णा नगर विधायक डॉ अनिल गोयल ने विधानसभा में उठाया क्षेत्र की जाम और अतिक्रमण की समस्या, मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *