कृष्णा नगर में चला सफाई अभियान, सड़क किनारे मलबा फेंकने वालों को पार्षद संदीप कपूर की चेतावनी

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर वार्ड में सड़क किनारे पड़े मलबे की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम की टीम ने वार्ड के अलग-अलग इलाकों में फैले मलबे के ढेर को जेसीबी और ट्रकों की मदद से हटाया गया.

सफाई अभियान की अगुवाई स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर ने की जो खुद मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते रहे. संदीप कपूर की मौजूदगी में दिल्ली नगर निगम की टीम ने करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रकों में मलबा भरकर उसे निगम द्वारा निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया.

पार्षद संदीप कपूर ने इस अवसर पर लोगों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे मलबा या कूड़ा सड़क किनारे न फेंके. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कोर्ट चालान किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने मलबा डालने के लिए विशेष स्थल निर्धारित किए हैं जहां नागरिकों को मलबा डालना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है. सड़क किनारे कूड़ा और मलबा फेंकने से न सिर्फ गंदगी फैलती है बल्कि आवागमन में भी रुकावट आती है कई बार यह मलबा सड़क पर इतना फैल जाता है कि जाम की स्थिति तक बन जाती है.

संदीप कपूर ने कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. नागरिकों को चाहिए कि वे निगम द्वारा दी गई सुविधाओं का सही इस्तेमाल करें और सफाई अभियान में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि यदि अब भी कुछ लोग नहीं सुधरे तो निगम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा.
नगर निगम के इस अभियान से स्थानीय लोगों में भी सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है और उम्मीद जताई जा रही है कि यदि सभी नागरिक नियमों का पालन करें तो कृष्णा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना मुश्किल नहीं.

More From Author

वेस्ट विनोद नगर में दिल्ली सरकार के स्कूल के बाहर छात्रा से छेड़छाड़,अभिभावकों में आक्रोश सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सांसद मनोज तिवारी की पहल रंग लाई, शास्त्री पार्क में बनेगा फुट ओवर ब्रिज, श्याम गिरी मंदिर के सामने होगा निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *