नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल के बाहर मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक संदिग्ध युवक ने स्कूल के बाहर खड़ी एक छात्रा से अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की. स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और मंडावली थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
घटना मंगलम रेड लाइट के पास स्थित स्कूल की है जहां छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं की भीड़ रहती है छात्राओं के साथ हुई. इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां सहमी हुई हैं और अभिभावकों के बीच भारी चिंता का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पटपड़गंज विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह नेगी भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
विधायक नेगी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए उन्होंने खुद स्कूल की छुट्टी के समय बाहर खड़े रहकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने स्थानीय बीट पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे हर दिन स्कूल की छुट्टी के समय कम से कम आधे घंटे तक मौजूद रहें.
स्कूल के बाहर सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में गहरा रोष है एक अभिभावक पूनम शर्मा ने कहा कि हम रोज बच्चों को डरते-डरते स्कूल भेजते हैं और अब स्कूल के बाहर भी असुरक्षा महसूस हो रही है.
उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के बाहर पुलिस की मौजूदगी होती तो ऐसी घटना नहीं होती वहीं एक अन्य अभिभावक संजय कुमार ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए हमें खुद स्कूल के बाहर खड़ा रहना पड़े तो भी खड़े रहेंगे लेकिन सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे.
छात्राओं ने भी बताया कि अब उन्हें स्कूल आना डरावना लग रहा है एक छात्रा ने कहा कि सुबह-सुबह स्कूल पहुंचते वक्त डर लगता है कि न जाने कौन पीछे आ जाए या क्या हो जाए.
इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली के स्कूलों के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां सरकार और पुलिस बच्चों की सुरक्षा का दावा करती है. वहीं मौके पर मौजूदगी और निगरानी की भारी कमी नजर आती है. अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूलों के बाहर स्थायी रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि छात्राएं सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर सकें.