नई दिल्ली :-
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रांसजेंडर का शव खून से लथपथ हालत में नाले के पास मिला. घटना की सूचना मिलते ही मधु विहार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक की पहचान करण उर्फ अन्नू (25) निवासी खिचड़ीपुर के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से चिल्ला गांव में रहकर ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ काम कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना सोमवार दोपहर 1:32 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी, जिसमें एक महिला को चाकू मारने की बात कही गई थी. कॉल पहले पांडव नगर थाने में दर्ज हुई, लेकिन जांच में पता चला कि लोकेशन मधु विहार थाना क्षेत्र में आता है, जिसके बाद SHO मधु विहार तत्काल मौके पर पहुंचे.
घटना स्थल हसनपुर की तरफ टेलको टी-पॉइंट के नीचे पुलिया के पास बताया गया है, जहां शव गले पर धारदार हथियार से वार के साथ मिला. प्रारंभिक जांच में एक किशोर (CCL) को मौके से ही पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार, इस किशोर के साथ एक और व्यक्ति भी था जिसकी पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है.
डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया,
“मृतक करण उर्फ अन्नू की पहचान हो चुकी है. हत्या के मामले में एक किशोर को पकड़ा गया है और उसके साथी की पहचान कर ली गई है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि करण को लंबे समय से अमित नामक युवक और उसके कुछ साथी परेशान कर रहे थे. परिजनों का दावा है कि अमित कई दिनों से करण का पीछा कर रहा था और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. उन्होंने आशंका जताई कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर करण की हत्या की है.
पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी. साथ ही फरार आरोपित की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.