नई दिल्ली :-
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बच्चों को स्कूल ले जा रही एक ई-रिक्शा पलटने से हुई छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी चालक फरार था, जिसे जाफराबाद थाना पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार शाम 4:00 बजे बताया कि
घटना के दिन एक ई-रिक्शा बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। तभी असंतुलित होकर वह पलट गया, जिसमें एक नाबालिग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाफराबाद थाने में मामला दर्ज किया और फरार चालक की तलाश शुरू की। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, SHO/जाफराबाद के नेतृत्व और एसीपी भजनपुरा विवेक त्यागी की निगरानी में गठित टीम ने लगातार प्रयास किए. पुलिस ने कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाई.
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी चालक शाहनवाज (34), पुत्र मोहम्मद यासीन, निवासी मस्जिद वाली गली, चज्जू गेट, बाबरपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उस ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है, जो हादसे में शामिल था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी हादसे के बाद से लगातार स्थान बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके. लेकिन सीसीटीवी और लोकल इनपुट के आधार पर उसकी गतिविधियों को ट्रैक कर टीम ने उसे दबोच लिया.
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के समय ई-रिक्शा की स्थिति क्या थी और कितने बच्चों को उसमें बैठाया गया था.
साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस संबंधी दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि लापरवाह और असुरक्षित तरीके से बच्चों को ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.