पूर्वी दिल्ली में 23 कावड़ शिविर तैयार, समितियों को दी गई आर्थिक सहायता :- अनमोल श्रीवास्तव, DM

Yamunapaar Desk

सावन माह में कांवड़ यात्रा शुरू हो गयी है. पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में 23 कावड़ सिविर संचालित किया जा रहे हैं.

पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अनमोल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस बार पूर्वी दिल्ली में कुल 23 कावड़ कैंप लगाए गए हैं, जिनमें एन-24 का प्रमुख कैंप भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस बार टेंट, पंडाल और अन्य व्यवस्थाएं संबंधित समितियों ने स्वयं की हैं. दिल्ली सरकार की ओर से समितियों को आर्थिक सहायता पहले ही प्रदान की जा चुकी है. कैंप के क्षेत्रफल और संचालन अवधि के आधार पर संबंधित समितियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

डीएम श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार के सभी संबंधित विभागों — जैसे पीडब्ल्यूडी, जल बोर्ड, आदि — को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ शिविरों में सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी समन्वय या सुविधा में कोई बाधा न आए, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है.

यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी विशेष इंतजाम किए हैं. कवड़ियों और आम नागरिकों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि यात्रा के दौरान यातायात प्रभावित न हो और श्रद्धालुओं को भी कोई असुविधा न हो।
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त तैयारी से इस बार की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

More From Author

सांसद मनोज तिवारी ने दुर्गापुरी चौक पर जनसुनवाई की, लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर समाधान किया

भाजपा पार्षद प्रियंका गौतम पेश कर रही है सेवा की मिशाल,कांवड़ शिविर में खुद बेल रही हैं रोटियां, यात्रियों को परोस रही हैं भोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *